Cds Bipin Rawat: श्रद्धांजलि देते समय फफक कर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, Video देखें | वनइंडिया हिंदी

2021-12-10 579

In the morning before the funeral of General Rawat, the body of General Rawat and his wife Madhulika Singh was kept for last rites at their residence. An elderly woman had also reached Rawat's residence to pay tribute to him. The elderly woman started crying bitterly while paying tribute to General Rawat and his wife Madhulika Rawat. The people present there handled her when the elderly woman became emotional.

भारत के सबसे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे हिंदुस्तान में शोक की लहर है..देश के सच्चे सपूत के यू चले जाने से आज पूरा देश गमगीन है.भारत माता के सच्चे सपूत, गलवान के इस बलवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.हजारों आंखों ने नम होकर भारत के इस शूरवीर को नमन करते हुए अलविदा कहा.साथ ही उन्हे यह भी कहा कि आप हमसें दूर जाकर भी करोड़ों देशवासियों के मन में ही रहोगे जनरल रावत.जनरल रावत के अंतिम संस्कार से पहले सुबह जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था.यहां देश के योद्धा बिपिन रावत और उनकी पत्नी के सम्मान में बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.जनरल रावत को खोकर लोग गमी के माहौल में थे लेकिन भारत मां के इश सच्चे सपूत के प्रति उनका आदार भाव आंखों में छलक रहा था........रावत के आवास पर एकबुजुर्ग महिला भी उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.बुजुर्ग महिला जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि देते हुए फफक फफक कर रोने लगी.बुजुर्ग महिला के भावुक होने पर वहां मौजूद लोगों ने उन्हे संभाला.

#GeneralBipinRawat #IAFChopperCrash

General Bipin Rawat, General Bipin Rawat, IAF Chopper Crash, PM Narendra Modi, Defence minisrer Rajnath Singh, Brigadier LS Lidder, Lt Colonel Harjinder Singh, Naik Gursewak Singh, Naik Jitendra Kumar,BSai Teja,Havildar Satpal Rai, JWO Rana Pratap Das,JWO Pradeep A, Wing Commander PK Singh,सीडीएस जनरल बिपिन रावत, जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर,पीएम नरेंद्र मोदी

Videos similaires